1st ग्रेड शिक्षक( COACH ) भर्ती परीक्षा, 2013

1st ग्रेड शिक्षक( COACH ) भर्ती परीक्षा, 2013

परीक्षा दिनांक : 11 अप्रैल 2015

 

1.कवि माघ का गृहनगर था

(1) काशी

(2) कांच

(3) भीनमाल√

(4) नगरी

 

2.निम्नलिखित में से कौन निर्गुण संत नहीं है?

(1) कबीर

(2) वल्लभाचार्य√

(3) नानक

(4) दादू

 

  1. मुगल प्रतिरोध के काल में महाराणा प्रताप ने कहाँ अपनी राजधानी स्थापित की?

(1) चावंड√

(2) गोगुन्दा

(3) उदयपुर

(4) चित्तौड़

 

4.1857 के विद्रोह के दौरान किस स्थान पर मेजर बर्टन की हत्या हुई ?

(1) जोधपुर

(2) कोटा√

(3) ऐरिनपुरा

(4) नसीराबाद

 

  1. राजस्थान का क्रांतिकारी जो 22 वर्ष की उम्र में जेल रहते हुए शहीद हुआ

(1) विजयसिंह

(2) गोपालसिंह

(3) प्रतापसिंह√

(4) कृष्णसिंह

 

  1. निम्नलिखित में से कौन बिजोलिया किसान आन्दोलन का नेता था

(1) साधू सीताराम दास√

(2) भोगीलाल पंड्या

(3) हीरालाल शास्त्री

(4) बालमुकुन्द

 

  1. अपूर्वी चंदेला निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित

है

(1) तैराकी

(2) तिरंदाजी

(3) निशानेबाजी√

(4) बैडमिंटन

 

  1. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम बताइए

(1) अरुण कुमार मिश्रा

(2) अमिताव राय

(3) सुनील अम्बवानी√

(4) नरपत मल लोढ़ा

 

  1. कौनसी योजना परिवार के संसाधनों तथा बचतों में लड़की

का समान हिस्सा सुनिश्चित करती है

(1) सुकन्या समृधि योजना√

(2) स्वाधार योजना

(3) जागरूकता उत्पत्ति योजना

(4) महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय मिशन.

 

  1. निम्न में से कौनसा शिखर सबसे ऊँचा है?

(1) जरगा√

(2) अचलगढ़

(3) खो

(4) रघुनाथगढ़

 

  1. राजस्थान का सबसे पुराना उद्योग कौनसा है ?

(1) सीमेंट

(2) चीनी

(3) सूती -वस्त्र√

(4) ताम्बा

 

  1. कोपन ने राजस्थान की जलवायु को कितने भागों में बाँटा है?

(1) 5

(2) 4√

(3)6

(4) 3

 

  1. अंता विद्युत परियोजना किस जिले में स्थित है?

(1) कोटा

(2) झालावाड़

(3) चित्तौड़गढ़

(4) बारां√

 

  1. सर्व शिक्षा अभियान का कार्यान्वयन किया जा रहा है

(1) केंद्र सरकार द्वारा

(2) राज्य सरकार द्वारा

(3) केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा√

(4) यूनिसेफ और विश्व बैंक द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!