1st ग्रेड संस्कृत शिक्षा, 2020

1st ग्रेड (संस्कृत शिक्षा) शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2020

1. निम्नलिखित शासकों में से किसने भीलों को अपनी सैन्य व्यवस्था में उच्च स्थानों पर नियुक्त किया?
(1) राय सिंह
(2) मालदेव
(3) महाराणा प्रताप √
(4) चंद्रसेन

2. व्यक्ति, जिसने ‘दूधवाखारा के किसान आन्दोलन’ में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया:
(1) ठाकुर सूरजमल सिंह
(2) हनुमान सिंह √
(3) नैनूराम शर्मा
(4) बीरबल सिंह

3. क्रांतिकारी, जो उस दल का सदस्य था, हॉर्डिंग की हत्या का प्रयास किया: जिसने लॉर्ड
(1) जोरावर सिंह√
(2) केसरी सिंह
(3) गोपाल सिंह
(4) विजय सिंह

4.’नलयिरादिव्यप्रबंधम्’ ग्रंथ का किन संतों से सम्बन्ध है?
(1) अलवार संतों से√
(2) नयनार संतों से
(3) रामानुज संतों से
(4) संगमयुगीन संतों से

5. समाचार पत्र जिसका प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया :
(1) त्यागभूमि
(2) लोकवाणी
(3) नवीन राजस्थान√
(4) प्रताप

6. राजपूताने में ‘वीर भारत सभा’ का गठन किसने और कब किया था?
(1) अर्जुनलाल सेठी ने 1907 ई. में
(2) विजयसिंह पथिक ने 1908 ई.में
(3) रासविहारी बोस ने 1909 ई. में
(4) केसरी सिंह ने 1910 ई. में√

7. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है?
(1) कोटा√
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) जोधपुर

8. राजस्थान कौंसिल ऑफ स्कूल एज्यूकेशन द्वारा कोविड 19 के कारण लॉक डाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम का क्या नाम है?
(1) स्माईल√
(2) मुस्कान
(3) टीचर
(4) गुरु

9.लॉक डाउन में जिन श्रमिकों ने रोजगार खो दिया काम दिलाने में सहायता करने के लिए और उद्योगों को श्रमिक उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक पोर्टल प्रारम्भ किया है। उस पोर्टल नाम है
(1) कुशल श्रमिक पोर्टल
(2) राज कौशल पोर्टल√
(3) श्रमिक-उद्योग पोर्टल
(4) रोजगार-बजार पोर्टल

10. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रम-योजना के संबंध में राजस्थान ने वर्ष जून जुलाई 2020 में कौन सा स्थान हासिल किया है?
(1) चौथा
(2) तीसरा
(3) दूसरा
(4) पहला√

11. पुस्तक ‘बारीक बात’ के लेखक कौन हैं ?
(1) डॉ. राजेश कुमार व्यास
(2) डॉ. नीरज दहिया
(3) रामस्वरूप किसान√
(4) रामपाल सिंह राजपुरोहित

12. पद्मश्री सम्मान 2020 प्राप्त करने वाले राजस्थान के मुन्ना मास्टर का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(1) राजनीति
(2) लोकसेवा
(3) कला√
(4) खेल

13. राजस्थान में स्थित विश्व के सबसे बड़े सोलर प्लांट में से एक है
(1) भड़ाला (जोधपुर)√
(2) पोखरण (जैसलमेर)
(3) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(4) कोटा

14. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 1 मार्च 2020 को कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए सुपोषित माँ अभियान की शुरुआत राजस्थान में किस स्थान से की?
(1) जयपुर
(2) कोटा√
(3) बीकानेर
(4) अलवर

15. संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी को बढ़ाना देने के लिए राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग ने 18.8.2020 को एक एप प्रारम्भ किया है। उस एप का नाम क्या है?
(1) देववाणी एप√
(2) अमृतवाणी एप
(3) सरस्वती एप
(4) सुभाष एप

16. गॉगरोन किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) डूंगरपुर
(2) उदयपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) झालावाड़√

17. राजस्थान के कौन से जिले में वर्ष 2001-11 अवधि में महिला जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है ?
(1) श्रीगंगानगर√
(2) पाली
(3) झुन्झुनू
(4) हनुमानगढ़

18. गिरल लिग्नाइट तापशक्ति परियोजना, राजस्थान के किस
जिले में स्थित है?
(1) बीकानेर
(2) बारां
(3) बाड़मेर√
(4) चुरू

19. निम्नलिखित में से कौन सा एक जिला राजस्थान के उप-आर्द दक्षिणी मैदान प्रकार के कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) राजसमन्द
(3) भीलवाड़ा
(4) टोंक √

20. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा राजस्थान के ही अपेक्षाकृत अन्य अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमाएँ रखता है?
(1) बीकानेर
(2) दौसा
(3) अजमेर√
(4) चित्तौड़गढ़

21. ‘एस एसए’ योजना के अन्तर्गत दसवीं पंचवर्षीय योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य वित्तीय भागीदारी अनुपात के मानक क्या थे?
(1) 85:15
(2) 75:25√
(3) 70:30
(4) 50:50

22. किस वर्ष में राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स योजना (एन ई जी पी ) आरंभ की गई थी?
(1) 2001
(2) 2003
(3) 2005
(4) 2006√

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!