1st grade, 2018

1st ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2018

1.1857 के विद्रोह की शुरूआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेसिडेन्ट (एजेन्ट) कौन था?
(1) कैप्टन विलियम ईडन
(2) सर जॉन लॉरेन्स कैप्टन शॉवर्स
(3)कैप्टन शावर्स√
(4) मेजर बर्टन

2. निम्न में से किस समाचार पत्र के साथ विजय सिंह पथिक का नाम जुड़ा हुआ है ?
(1) राजस्थान केसरी √
(2) राजपूताना गज़ट
(3) राजस्थान समाचार
(4) मेवाड़ समाचार

3. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर क्या है ?
(1) 66.11%√
(2) 70.50%
(3) 79.19%
(4) 79.50%

4. राजस्थान में महिला सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री के सात सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नलिखित में से क्या शामिल हैं?
(A) शिशु मृत्युदर में कम
(B) जनसंख्या स्थिरीकरण
(C) बाल विवाह की रोकथाम
(D) छात्राओं का स्कूल में कम से कम कक्षा 10 तक ठहराव

(1) केवल A और B (3) केवल C और D
(2) केवल A और C (4) A, B, C और D√

5.ज्ञानवाणी है
(1) एक शैक्षिक एफ.एम. रेडियो नेटवर्क√
(2) एक शैक्षिक दूरदर्शन चैनल
(3) एक आभासी कक्षा
(4) मूडल आधारित अधिगम

6. राजस्थान में धूलभरी आँधियाँ (Dust Storms) चलने के लिए आवश्यक दशा कौन सी है?
(1) उच्च वार्षिक तापान्तर
(2) शीत ऋतु में उच्च वायुदाब
(3) संवहनीय क्रियाएँ√
(4) तिब्बत के पठार पर निम्न वायुदाब दशाएँ

7. संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(1) 25
(2) 29
(3) 35√
(4) 40

8. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(1) जैसलमेर
(2) बीकानेर√
(3) बाड़मेर
(4) गंगानगर

9. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है?
(1) बांसवाड़ा
(2) झालावाड़
(3) डूंगरपुर
(4) बूँदी√

10. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनल 100% व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है?
(जनगणना 2011 के अनुसार ) –
(1) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जालौर
(2) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर
(3) जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली
(4) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर√

11. राजस्थान की निम्न में से कौनसी फसल ‘मावठ’ से लाभान्वित नहीं होती है?
(1) गेहूँ
(2) चना
(3) सरसों
(4) कपास√

12. निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कूटों में से उत्तर चुनिए
पर्यटक केन्द्र स्थान
(A) सोनी जी की नसिया (i) भरतपुर
(B) लोहागढ़ किला (ii) बीकानेर
(C) चन्द्र-महल (iii) अजमेर
(D) जूनागढ़ किला (iv) जयपुर

(1) A- (i), B-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
(2) A-(iv), B-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(3) A-(iii), B- (iv), (C)-(i), (D)-(i)
(4) A- (iii), B- (i), (C)-(iv). (D)-(ii)√

13. राजस्थान में निम्न में से कौन से धार्मिक महत्त्व के स्थान को विकास के लिए ‘प्रसाद’ (PRASHAD) योजना में सम्मिलित किया गया है?
(1) अजमेर√
(2) कोलायत
(3) नाथद्वारा
(4) तनोट

15.किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आए ?
(1) रासबिहारी बोस√
(2) शचीन्द्र सान्याल
(3) साधु सीताराम दास
(4) केसरीसिंह बारहठ

16. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के उद्देश्यों को चिह्नित कीजिए :
(i) जल स्वावलंबी गाँवों का विकास करना
(ii) भूजल स्तर को बढ़ाना।
(iii) फसल पद्धति में बदलाव ।

सही कूट चुनिए :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i), (ii) व (iii)√

17. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (पी.एम.ए. वाइ जी) में 31 मार्च, 2019 तक कितने मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है?
(1) 1 करोड़√
(3) 2 करोड़
(2) 1.5 करोड़
(4) 2.5 करोड़

18. राजस्थान आई. एल. डी. कौशल विश्वविद्यालय अवस्थित है
(1) बांसवाड़ा में
(2) जयपुर में√
(3) जोधपुर में
(4) उदयपुर में

19. कुसुम (KUSUM) योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों
पर विचार कीजिए:
(a) योजना की घोषणा 2018 के संघीय बजट में की गई थी।
(b) योजना के अन्तर्गत किसान अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकते हैं।
(c) सरकार, किसानों द्वारा उत्पादित अतिरिक्त सौर ऊर्जा खरीदेगी।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (a), (b) और (c)√

20. रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौन से प्रदेश में अवस्थित है?
(1) शेखावाटी प्रदेश
(2) हाड़ौती का पठार√
(3) छप्पन मैदान
(4) घग्घर मैदान

21.कंपनी अधिकारी, जिसकी 1857 की क्रान्ति के दौरान कोटा में हत्या कर दी गई थी, वह था
(1) कर्नल एवॉट
(2) मेजर बर्टन√
(3) कैप्टन शॉवर्स
(4) कैप्टन माँक मैसन

22.शिवाजी के साथ पुरन्दर की संधि ( 1665 ) पर हस्ताक्षर करने वाला मुगल सेनानायक था
(1) जयसिंह-1 √5
(2) जयसिंह-III
(3) जसवंत सिंह
(4) शाईस्ता खान

23. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे
(1) मध्वाचार्य
(2) निम्बार्क
(3) वल्लभाचार्य√
(4) चैतन्य महाप्रभु

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!