1st ग्रेड संस्कृत शिक्षा, 2018

1st ग्रेड (संस्कृत शिक्षा) शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2018

1. बर / बार दर्रा स्थित है
(1) दक्षिणी अरावली में
(2) उत्तरी अरावली में
(3) मध्य अरावली में√
(4) मालखेत की पहाड़ियों में

2. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में Cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
(1) भरतपुर√
(2) बाँसवाड़ा
(3) सीकर
(4) हनुमानगढ़

3. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कर निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(खनिज) (स्थान)
(A) ग्रेनाइट 1. देपुरा (उदयपुर)
(B) चूना पत्थर 2. सोनू (जैसलमेर)
(C) घीया पत्थर 3.अजीतगढ़ (सीकर)
(D) रॉक फास्फेट 4. माटोन (उदयपुर)
कूट : (A) (B) (C) (D)
(1) 1 4 3 2
(2) 3 2 1 4√
(3) 2 3 1 4
(4) 4 1 3 2

4. प्रसिद्ध तीर्थस्थल गलियाकोट किस नदी के किनारे स्थित है
(1) परवन
(2) काली सिंध
(3) माही√
(4) सोम

5. ज्ञानवाणी है
(1) उपग्रह आधारित दूरदर्शन चैनल
(2) एफ.एम. रेडियो चैनल का एक नेटवर्क√
(3) व्यक्तिगत टी.वी. चैनल का एक नेटवर्क
(4) मनोरंजन चैनल का नेटवर्क

6. वह गाँव जहाँ अडानी पॉवर राजस्थान लिमिटेड इकाई स्थापित है
(1) थुम्बली (बाड़मेर)
(2) माही (बाँसवाड़ा)
(3) कवाई (बारां )√
(4) अन्ता (बारां)

7. राजस्थान में किन स्थानों पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थित हैं?
(A) अजमेर
(B) धौलपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) जोधपुर

(1) (B) एवं (C)
(2) (C) एवं (D)
(3) (A) एवं (B)√
(4) (A) एवं (D)

8. स्थान जहाँ आऊवा ठाकुर कुशाल सिंह ने अपना अन्तिम समय व्यतीत किया था वह था
(1) आऊवा
(2) उदयपुर√
(3) कोठारिया
(4) नीमच

9. 1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा की क्या नीति थी?
(1) विद्रोहियों को समर्थन
(2) अंग्रेजों को सहयोग√
(3) उदासीनता
(4) विद्रोह को व्यवस्थित करने में सक्रिय भूमिका

10. बिजौलिया आन्दोलन के दौरान 1922 के समझौते के प्रति बिजौलिया जागीरदार का रवेया क्या था ?
(1) पूर्ण रूप से स्वीकार
(2) लागू करने को मना किया√
(3) महाराणा के विवेक पर छोड़ दिया
(4) ब्रिटिश सरकार प्रपित कर दिया

11. प्रताप के शांतिपूर्वक अधीनता स्वीकार कराने के लिए। अकबर ने अन्तिम शिष्टमंडल किसके नेतृत्व में मेवाड़ भेजा ?
(1) मानसिंह
(2) भगवंत दास
(3) भगवान दास
(4) टोडरमल√

12.निम्नलिखित में से किन अफ़सरों की हत्या 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की विद्रोही राजकीय सेना ने की थी?
(a)मेजर मॉरिसन
(b) डॉ. सैडलर
(c) मेजर बर्टन
(d) कैप्टन शॉवर्स

सही कूट का चयन कीजिए
(1) (a), (b), (c)
(2) (b), (c)√
(3) (a). (c), (d)
(4) (c). (d)

13.किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया किसान आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बनाया?
(1) नवीन राजस्थान
(2) प्रताप√
(3) तरुण राजस्थान
(4) युगान्तर

14.श्री. वैष्णव सम्प्रदाय से निम्न में से कौन संबंधित है?
(1) वल्लभाचार्य
(2) रामानुज
(3) चैतन्य√
(4) मीरा

15. इनमें से कौन सम्राट अकबर के दरबार में चित्रकारी के उस्ताद थे?
(1) अबुल हसन
(2) मुश्किनन
(3) ख्वाजा अब्दुस समद √
(4) उस्ताद मंसूर

16. राजस्थान में ‘ मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण हेतु सात सूत्रीय कार्यक्रम’ में निम्नांकित में से क्या शामिल नहीं है?
(1) सुरक्षित मातृत्व
(2) जनसंख्या स्थिरीकरण
(3) महिलाओं को सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना
(4) तलाक के लिए परामर्श√

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(A) अरावली मरुस्थल के पूर्वी विस्तार को रोकता है।
(B) अरावली क्षेत्र खनिजों में समृद्ध है।
(C) राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं है।
(D) राजस्थान की अनेक नदियों का उदगम स्थल अरावली है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए

(1) (A), (B), (C) सही हैं।
(2) (A), (B). (D) सही हैं।√
(3) (B). (C), (D) सही हैं।
(4) (C) (D) सही हैं।

18. राजस्थान में न्यूनतम दैनिक तापान्तर कौन से महिनों मे पाया जाता है?
(1) जनवरी एवं फरवरी
(2) मई एवं जून
(3) जुलाई एवं अगस्त√
(4) अक्टूबर एवं नवम्बर

19. निम्नलिखित में से किस जिले में 2011 में न्यूनतम बाल लिंगानुपात ( 0 से 6 वर्ष) अंकित किया गया?
(1) करौली√
(2) जैसलमेर
(3) बांसवाड़ा
(4) टोंक

20. गलत युग्म को चुनिए ?
खनिज खान
(1) चूना पत्थर कनोई
(2) मैग्नेसाइ सेन्ड्रा
(3) पन्ना काला गुमान
(4) बेंटोनाइट राजगढ़

(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4√

21. निम्न में से कौनसा नगर पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर से जुड़ा नहीं है ? (एन एच डी पी -II ) –
(1) कोटा
(2) उदयपुर
(3) जयपुर√
(4) चित्तौड़गढ़

22. अकबर ने किसको शिष्टमण्डल का अन्तिम नेतृत्व करने के लिए प्रताप के पास भेजा, ताकि वह शांतिपूर्वक अधीनता स्वीकार कर सके ?
(1) जलाल खाँ
(2) टोडरमल√
(3) भगवान दास
(4) मानसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!