1st ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2011
- अक्टूबर, 1567 में अकबर द्वारा चित्तौड़ दुर्ग के घेगव के समय मेवाड़ का राणा था
(1) कुम्भा
(2) सांगा
(3) उदयसिंह√
(4) प्रताप
- अजमेर में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना की गई थी
(1) विजयसिंह पथिक√
(2) अर्जुनलाल सेठी
(3) हरिभाऊ उपाध्याय
(4) माणिक्यलाल वर्मा
3.1927 में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?
(1) अलवर
(2) भरतपुर
(3) करौली√
(4) बीकानेर
- 1857 के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशालसिंह
को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहाँ शरण दी?
(1) कोठारिया√
(2) भीण्डर
(3) बदनोर
(4) आसीन्द
- राजस्थान के किन जिलों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था
लागू की गयी है?
(1) उदयपुर एवं जोधपुर
(2) उदयपुर एवं जयपुर
(3) जयपुर एवं जोधपुर√
(4) केवल जयपुर
6.राजस्थान के किस शहर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए चिह्नित किया गया है?
(1) जयपुर
(2) भरतपुर
(3) जोधपुर√
(4) उदयपुर
- ओपरा विन्फ्री जिसने जयपुर लिट्रेचर फेस्टीवल 2012
में भाग लिया, किस देश से संबंधित है
(1) जापान
(2) यू.एस.ए.√
(3) यू.के.
(4) फ्रांस
- जावर खाने समीप स्थित है
(1) उदयपुर के√
(2) खेतड़ी के
(3) भीलवाड़ा के
(4) बांसवाड़ा के
9.2011 में राजस्थान की साक्षरता है
(1) 67.06%√
(2) 67.6%
(3) 68.7%
(4) 63.8%
- राजस्थान में पहला वस्त्र उद्योग स्थापित किया गया था
(1) 1906 में
(2) 1925 में
(3) 1938 में
(4) 1889 में√
11.’छप्पन का मैदान’ है
(1) उत्तर पूर्वी राजस्थान
(2) पश्चिमी राजस्थान
(3) दक्षिणी राजस्थान√
(4) पूर्वी राजस्थान
- ‘चौरासी खंभों की छतरी ‘ स्थित है
(1) जोधपुर में
(2) भरतपुर में
(3) बूंदी में√
(4) जयपुर में