2ND ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा , 2010
1.हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ-साथ दोनों पक्षों के जिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी, उनके नाम थे
(1) चेतन, गजाला, नीला, गजसिंह
(2) लूणा, रामप्रसाद, गजमुक्त, गजराज √
(3) सोम, समीर, अक्षयराज, दीन
(4) शक्ति, रामप्रताप, सुमेरू, सोनू
2. 1679 ई. में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था
(1) औरंगजेब द्वारा 1679 ई. में हिन्दुओं पर पुन: जजिया लगाना।
(2) औरंगजेब द्वारा गोचर भूमि को अधिकार में कर लिया जाना।
(3) राणा राजसिंह और किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारूमति से विवाह कर लेना।
(4) राणा राजसिंह द्वारा औरंगजेब की हिन्दू-विरोधी नीति का प्रतिरोध करना। √
3. बिजौलिया किसान में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे
(1) सिखी
(2) मनसा
(3) मेव
(4) धाकड़ √
4. ट्रेंच कमीशन संबंधित है
(1) मेव किसान आंदोलन से
(2) अलवर किसान आंदोलन से
(3) बेगूं किसान आंदोलन से √
(4) जाट किसान आंदोलन से
5. सन् 1857 ई. के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थीं
(1)4
(2) 5
(3)6 √
(4)7
6. 22 जून, 1908 ई. को चित्तौड़गढ़ में राश्मि परगना स्थित मातृकुण्डियाँ नामक स्थान पर कौनसा किसान आन्दोलन प्रारम्भ हुआ
(1) जाट किसान आंदोलन
(2) मेव किसान आंदोलन
(3) दूधवा किसान आंदोलन
(4) भगत आंदोलन √
7. शेखावाटी में ग्राम कटराथल में अप्रैल 1934 ई. में किसके नेतृत्व में हजारों जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया
(1) नारायणी देवी
(2) किशोरी देवी √
(3) दुर्गावती देवी
(4) अमृता देवी
8. सम्य सभा की स्थापना की थी
(1) मोतीलाल तेजावत ने
(2) भोगीलाल पाण्ड्या ने
(3) भूरेलाल बया ने
(4) गुरु गोविन्द गिरि ने √
9. प्रजामण्डल आंदोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था व अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून, 1942 ई. को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई –
(1) भंवरलाल सर्राफ
(2) मथुरादास माथुर
(3) बालमुकुंद बिस्सा √
(4) आनन्दमल सुराणा
10. राजस्थान की सभी रियासतों को मिलाकर राजस्थान यूनियन का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 ई. को राजपूताना, गुजरात व मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था
(1) मेवाड़ महाराणा√
(2) जयपुर महाराणा
(3) कोटा महाराव
(4) डूंगरपुर महारावल
11. निम्न में से असत्य कथन है
(1) डूंगरपुर जिले में देवल की खान से पारेवा पत्थर निकलता है।
(2) काष्ठ पर कलात्मक मूर्तियाँ बनाने के लिए बाँसवाड़ा का तलवाड़ा गाँव प्रसिद्ध है।√
(3) बाँसवाड़ा के चन्द्रजी का गढ़ा तथा डूंगरपुर के बीड़ीगामा गाँव में बनने वाले तीर-कमान प्रसिद्ध हैं।
(4) राजस्थान को हस्तकलाओं के आगार के रूप में जाना
जाता है।
12. डूंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) सीकर√
(4) अजमेर
13. जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है
(1) कार्तिक शुक्ल एकादशी को
(2) चैत्र कृष्ण एकादशी को
(3) माघ कृष्ण एकादशी को
(4) भाद्रपद शुक्ल एकादशी को√
14. राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है
(1) किशनगढ़
(2) जयसमंद
(3) नाथद्वारा√
(4) उदयपुर
15. गोमा – मीणा, कालू-कीर, कानगूजरी, मियांवड व नाहर आदि
(1) गवरी के पात्र हैं, जो नृत्य में निपुण है।
(2) छोटा नाटिकाएँ हैं, जिनका मंथन गवरी उत्सव में किया जाता है।√
(3) गवरी उत्सव के पात्र हैं, जो वाद्ययंत्र बजाते हैं।
(4) गवरी नाट्य के प्रमुख वाद्ययंत्र हैं।
16. चावण्ड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नासीरुद्दीन (नासरदी ) ने रागमाला का चित्रण किस शासन के संरक्षण मे किया
(1) महाराणा प्रताप
(2) कर्णसिंह
(3) अमरसिंह प्रथम√
(4) जगतसिंह प्रथम
17. मारवाड़ी भाषा का विशुद्ध रूप कहाँ दृष्टिगत होता है
(1) उदयपुर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में
(2) बीकानेर और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में
(3) जोधपुर और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में√
(4) सिरोही और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में
18. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ
(1) 26 जनवरी, 1952 को
(2) 2 फरवरी, 1952 को
(3) 3 मार्च, 1952 को√
(4) 15 मार्च, 1952 को
19. राज्य महाधिवक्ता व राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल√
(3) मुख्य न्यायाधीश
(4) विधानसभा अध्यक्ष
20. राज्य सरकार द्वारा 12 दिसम्बर, 2007 को गति प्रशासनिक सुधार मानव संसाधन विकास व जनशक्ति आयोजना समिति के अध्यक्ष हैं
(1) डॉ. एन. एम. सिंघवी
(2) डॉ. एल. एम. सिंघवी√
(3) श्री शिवचरण माथुर
(4) श्री विमल प्रसाद अग्रवाल
21. पिछवाइयों के चित्रण का मुख्य विषय है
(1) हाथियों की लड़ाई
(2) प्रणय-लीला
(3) श्रीकृष्ण लीला √
(4) युद्ध प्रसंग
22. राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है, जिसे कहते हैं
(1) फड़
(2) सांझी चित्रण
(3) मांडना
(4) आरायश √
23. राजस्थान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का चयन करता है
(1) गृह मंत्रालय
(2) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(3) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(4) संघ लोक सेवा आयोग√
24. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है
(1) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(2) समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(3) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम√
(4) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार गारण्टी कार्यक्रम
25. राज्य में विश्व बैंक की आर्थिक सहायता से जिला गरीबी उन्मूलन योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई
(1) सन् 2002 ई.
(2) सन् 2001 ई.
. (3) सन् 2000 ई.√
(4) सन् 1999 ई.
26. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज लागू किया गया
(1) हरियाणा
(2) पंजाब
(3) पं. बंगाल
(4) राजस्थान√
27. पशु-पक्षी को जिस चित्रकला में विशेष स्थान मिलता है, वह है
(1) बूँदी शैली√
(2) किशनगढ़ शैली
(3) नाथद्वारा शैली
(4) अलवर शैली
28. वैशाख कृष्ण तृतीया के दिन धींगा गणगौर किस महाराणा के शासनकाल में शुरू हुआ-.
(1) अमरसिंह√
(2) जवानसिंह
(3) राजसिंह
(4) फतहसिंह
29. अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पहाड़ियों पर स्थित किन किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए यूनेस्को में प्रस्ताव भेजने का निश्चय किया है, उनकी संख्या है
(1) 12 किले
(2) 15 किले
(3) 7 किले√
(4) 8 किले
30. शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून, 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई
(1) सीकर√
(2) झुंझुनूँ
(3) चूरू.
(4) नयलागढ़
31. राज्य की पारम्परिक एवं विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण, खोज एवं संवर्द्धन करने और उनका समन्वित विकास करने के उद्देश्य से स्थापित संस्थान है
(1) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर
(2) भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर √
(3) ललित कला अकादमी, जयपुर
(4) रवीन्द्र मंच, जयपुर
32. राजस्थान में राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था
(1) 1993 ई. में
(2) 1995 ई. में
(3) 2000 ई. में√
(4) 1950 ई. में
33. पर्यटकों को घर से दूर घर की अनुभूति कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई योजना है
(1) हेरीटेज होटल योजना
(2) पर्यटन सर्किट योजना
(3) पेइंग गेस्ट योजना √
(4) पधारो नी म्हारो देश योजना
34. राजस्थानी पंचायती राज अधिनियम, 1994 का मुख्य उद्देश्य है
(1) कमजोर वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति व जनजाति का कल्याण
(2) प्रशासन में जनसामान्य की सहभागिता में वृद्धि √
(3) गरीबी उन्मूलन
(4) भ्रष्टाचार उन्मूलन
35. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व है
(1) भारत निर्वाचन आयोग का
(2) पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार का
(3) राज्य निर्वाचन आयोग का√
(4) मुख्य चुनाव अधिकारी, राजस्थान का
36. राजस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है
(1) अजमेर
(2) नागौर √
(3) बाड़मेर
(4) बीकानेर
37. राजस्थान का यह जिला जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण / पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से मिलती है
(1) अलवर
(2) भरतपुर
(3) धौलपुर√
(4) करौली
38. राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यतः होती हैं।
(1) उत्तरी-पूर्वी हवाओं से
(2) दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं से
(3) संवहनी धाराओं से
(4) उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से√
39. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला क्रमश: है
(1) जैसलमेर, दौसा
(2) जैसलमेर, करौली
(3) जोधपुर, दौसा
(4) जैसलमेर, धौलपुर√
40. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से
मिलती है
(1) मध्यप्रदेश√
(2) उत्तरप्रदेश
(3) गुजरात
(4) पंजाब
41. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का है
(1) 10.40%√
(2) 11.11%
(3) 5.6%
(4) 10%
42. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है
(1) अरावली√
(2) विंध्य
(3) सतपुड़ा
(4) हिमालय
43. राजस्थान में गुरुशिखर चोटी की ऊँचाई है
(1) 1722 मीटर√
(2) 1770 मीटर
(3) 1070 मीटर
(4) 1622 मीटर
44. हड़प्पा संस्कृति के एक प्रमुख स्थल कालीबंगा की खोज का श्रेय जाता है
(1) राखलदास बनर्जी
(2) ए.ए. घोष√
(3) डॉ. गोपीनाथ शर्मा
(4) डॉ. आर.सी. अग्रवाल
45.बैराठ प्राचीनकाल में राजधानी थी
(1) मत्स्य राज्य की√
(2) चेदि राज्य की
(3) चोल राज्य की
(4) अर्जुनायन राज्य की
46. थार का कल्पवृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष है
(1) रोहिड़ा√
(2) सागवान
(3) खेजड़ी
(4) बबूल
47. रणकपुर जैन मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है
(1) माही
(2) गंभीरी
(3) बेड़च
(4) मथाई√
48. उन दो सरदारों के नाम बताइए, जिन्हें अकबर के सम 7000 की मनसबदारी प्रदान की गयी थी
(1) भारमल, भगवानदास
(2) राजा मानसिंह, कोका अजीज√
(3) उदयसिंह, उम्मेदसिंह
(4) रहीम खानखाना, बैराम खाँ