1st ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2011

1st ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2011

 

  1. अक्टूबर, 1567 में अकबर द्वारा चित्तौड़ दुर्ग के घेगव के समय मेवाड़ का राणा था

(1) कुम्भा

(2) सांगा

(3) उदयसिंह√

(4) प्रताप

 

  1. अजमेर में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना की गई थी

(1) विजयसिंह पथिक√

(2) अर्जुनलाल सेठी

(3) हरिभाऊ उपाध्याय

(4) माणिक्यलाल वर्मा

 

3.1927 में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?

(1) अलवर

(2) भरतपुर

(3) करौली√

(4) बीकानेर

 

  1. 1857 के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशालसिंह

को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहाँ शरण दी?

(1) कोठारिया√

(2) भीण्डर

(3) बदनोर

(4) आसीन्द

 

  1. राजस्थान के किन जिलों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था

लागू की गयी है?

(1) उदयपुर एवं जोधपुर

(2) उदयपुर एवं जयपुर

(3) जयपुर एवं जोधपुर√

 (4) केवल जयपुर

 

6.राजस्थान के किस शहर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए चिह्नित किया गया है?

(1) जयपुर

(2) भरतपुर

(3) जोधपुर√

(4) उदयपुर

 

  1. ओपरा विन्फ्री जिसने जयपुर लिट्रेचर फेस्टीवल 2012

में भाग लिया, किस देश से संबंधित है

(1) जापान

(2) यू.एस.ए.√

(3) यू.के.

(4) फ्रांस

 

  1. जावर खाने समीप स्थित है

(1) उदयपुर के√

(2) खेतड़ी के

(3) भीलवाड़ा के

(4) बांसवाड़ा के

 

9.2011 में राजस्थान की साक्षरता है

(1) 67.06%√

(2) 67.6%

(3) 68.7%

(4) 63.8%

 

  1. राजस्थान में पहला वस्त्र उद्योग स्थापित किया गया था

(1) 1906 में

(2) 1925 में

(3) 1938 में

(4) 1889 में√

 

11.’छप्पन का मैदान’ है

(1) उत्तर पूर्वी राजस्थान

(2) पश्चिमी राजस्थान

(3) दक्षिणी राजस्थान√

(4) पूर्वी राजस्थान

 

  1. ‘चौरासी खंभों की छतरी ‘ स्थित है

(1) जोधपुर में

(2) भरतपुर में

(3) बूंदी में√

(4) जयपुर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!